कलेक्टर एक्सप्रेस के माध्यम से जिले के समस्त विभाग प्रमुख कलेक्टर के नेतृत्व में जिले के दूरस्थ ग्रामों का भ्रमण करते हैं | कलेक्टर नर्मदापुरम द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों के द्वार पहुँच कर, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं | ग्राम के प्रत्येक वृद्धजन, महिला, युवा, किसान एवं बच्चों की सुनवाई की जाती है | एक साथ जिला, जनपद एवं ग्राम स्तरीय एकत्रित होकर सुनवाई एवं निराकरण करते हैं | शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन की समीक्षा की जाती है | समस्त योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाती है | शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जाता है | शेष शिकायतों की समीक्षा प्रति सोमवार की बैठक में विशेष तौर से की जाती है |
कुल भ्रमण
शिकायतें प्राप्त
शिकायतें निराकृत
शिकायतें लंबित
कलेक्टर अविनाश लवानिया शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर पिपरिया के ग्राम खापरखेड़ा, पौसेरा पहुँचे एवं सांडिया घाट पहुंचकर नर्मदा नदी में एंजोला (जलकुंभी) को निकालने के लिए अधिकारियो के साथ मिलकर श्रमदान भी किया। श्रमदान करते हुए कलेक्टर ने सभी व्यक्तियो को प्रेरित किया कि वे श्रमदान अवश्य करे और माँ नर्मदा नदी को साफ व निर्मल बनाए रखे ताकि 12 महिनो इसका जल प्रवाहमान व निर्मल बना रहे।
कलेक्टर अविनाश लवानिया शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर पिपरिया के ग्राम खापरखेड़ा, पौसेरा पहुँचे एवं सांडिया घाट पहुंचकर नर्मदा नदी में एंजोला (जलकुंभी) को निकालने के लिए अधिकारियो के साथ मिलकर श्रमदान भी किया। श्रमदान करते हुए कलेक्टर ने सभी व्यक्तियो को प्रेरित किया कि वे श्रमदान अवश्य करे और माँ नर्मदा नदी को साफ व निर्मल बनाए रखे ताकि 12 महिनो इसका जल प्रवाहमान व निर्मल बना रहे।
कलेक्टर अविनाश लवानिया शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर पिपरिया के ग्राम खापरखेड़ा, पौसेरा पहुँचे एवं सांडिया घाट पहुंचकर नर्मदा नदी में एंजोला (जलकुंभी) को निकालने के लिए अधिकारियो के साथ मिलकर श्रमदान भी किया। श्रमदान करते हुए कलेक्टर ने सभी व्यक्तियो को प्रेरित किया कि वे श्रमदान अवश्य करे और माँ नर्मदा नदी को साफ व निर्मल बनाए रखे ताकि 12 महिनो इसका जल प्रवाहमान व निर्मल बना रहे।